Gujarat High Court पहुंचा Rajya Sabha चुनाव का विवाद, Cong MLA ने दाखिल की अर्जी | वनइंडिया हिंदी

2020-03-19 265

Congress MLA Natha Patel on Thursday moved the Gujarat high court to save his voting right for the March 26 Rajya Sabha polls in the state for four seats. In his petition, Patel claimed his voting right might be taken away at the behest of the ruling BJP ahead of the Rajya Sabha polls.

मंगलवार को गुजरात विधानसभा में जब सदन चला, तो विपक्ष का एक भी विधायक कार्यवाही के समय उपस्थित नहीं था। जिसकी वजह ये थी कि, कांग्रेस अपने विधायकों को राज्यसभा चुनाव होने से पहले तक दूसरे राज्यों में भिजवा चुकी है। कांग्रेस को डर है कि, बीजेपी बहला-फुसलाकर कांग्रेस विधायकों से अपने पक्ष में वोटिंग करा सकती है। हॉर्स ट्रेडिंग की हर चुनाव में चर्चा होती है। इस तरह से दोनों के बीच खींचा-तानी का यह विवाद हाईकोर्ट जा पहुंचा है।

#Gujarat #RajyaSabhaElection #GujaratHighCourt